#समोसे ( #samosa )का आविष्कार कब हुआ था?
माना जाता है कि #समोसा की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी से पहले कहीं मध्य पूर्व में हुई थी. और यह 13वीं से 14वीं शताब्दी के बीच भारत में आया. #समोसे का Middle East से भारत तक का सफर कई कहानियों के साथ देखनेको मिलता है. असल में यह भारत आए व्यापारियों के साथ भारत आया.
#समोसे का पहली बार ज़िक्र 11वीं सदी में फारसी इतिहासकार अबुल-फज़ल बेहाक़ी की लेखनी में मिलता है. उन्होंने ग़ज़नवी साम्राज्य के शाही दरबार में पेश की जाने वाली 'नमकीन' चीज़ का ज़िक्र किया है जिसमें कीमा और सूखे मेवे भरे होते थे.
कहीं पढ़ा था #समोसा ईरान की देन है। जहां मांस से भरे हुए समोसे बनाए जाते थे। वहा का तत्कालीन राजा इनका इतना शौकीन था कि सोते समय भी समोसे की प्लेट अपने पलंग के पास रखकर सोता था ताकि नींद खुलने पर खा सके।
समोसे का इतिहास (History of Samosa) बहुत पुराना है, यह मीलों दूर ईरान से बहुत पहले भारत आया था। पुराने जमाने में प्रवासियों के साथ समोसा अफगानिस्तान होते हुए भारत (Samosa History) पहुंचा। सोलहवीं सदी में पुर्तगाली भारत में आलू लाए थे और उसके बाद से ही समोसे में आलू डाला जाने लगा।
अगर आप चटपटा ओर तला-भुना पकवान खाने के शौकीन हैं तो समोसा से दूरी नहीं बना पाएंगे.
वहीं कहते हैं कि आलू के बिना समोसे की कल्पना भी नहीं की सकती. आपने आज तक सिर्फ तीन से चार तरह का ही समोसा खाया होगा.
लेकिन आज हम आपको एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 28 तरह के समोसे के बारे में बतायेंगे.
0 टिप्पणियाँ
HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW